Translate

ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन_एक मानव सेवा संगठन।।


Humanity
ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन_एक मानव सेवा संगठन।।

 जी हां दोस्तों आज हम एक ऐसे NGO/स्वयं सहायता समूह  की बात कर रहे है जिसका उद्देश्य केवल मानव सेवा है, वैसे तो इस देश में तथा देश के कई हिस्सों में , प्रांतो में, जिलों/कस्बों में छोटे-बड़े कई ऐसे संगठन है जो कि अपने-अपने ईस्तर में सोशल एक्टिविटी / कम्पैग्न द्वारा जरूरतमंद लोगो को अलग अलग क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं देते रहते है।

Ø अलग अलग क्षेत्रों जैसे कई संगठन है जो लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरित करते है और थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो, होस्पिटलिज़्ड जरुरतमंदो जिन्हे मैचिंग ब्लड , प्लाज़्मा आदि की त्वरित जरुरत होती है उनका प्रबंध करवाते है।  वैसे कहते भी है "रक्तदान महादान"

Ø कई संगठन भूखे, जरूरतमंद जिन्हे दो समय का भोजन भी नसीब नहीं हो पाता उनका भोजन प्रबंध करते है तथा कपडे आदि भी उपलब्ध कराते है।

Ø कई संगठन रोजगार के क्षेत्र में कार्य करते है और जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार दिलाने का महान कार्य करते है।

Ø कई छोटे छोटे ग्रुप्स है जो स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत है जैसे वीकेंड ऑफ में नदी किनारे ,अपने मोहल्ले- गलियों में फैली गंदगी / कचरे को साफ़ करते है तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते है।

Ø गरीब , लावारिश बच्चो , बूढ़े- बुजुर्गो के चेहरों में मुस्कान लाना , सोशल कम्पैग्न प्रोग्राम करके आदि इसके अलावा भी कई ऐसे कार्य है जो NGO/ स्वंय सहायता ग्रुप द्वारा निःस्वार्थ किया जाता है।

 

*    ये सब बताने का एक ही मतलब है ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन मतलब कम्पलीट पैकेज फॉर ऑल। जिसके थीम है "Together We Can,Together We Will" जिसका उद्देश्य मानव के द्वारा मानव की सेवा करना है जिसकी टैग लाइन भी इसे चरितार्थ करती है ‘For the human, by the human, with the human’ जिसका मतलब है 'ह्यूमन के लिए ,ह्यूमन के द्वारा ,ह्यूमन के साथ

यह संगठन बिगत 09 वर्षो से जबलपुर, मध्यप्रदेश वासियो के लिए कार्यरत है तथा अन्य लोगो को भी जो इस कार्य के लिए प्रेरित किया जाता है और जो स्वेच्छा और निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान व् सहयोग देना चाहते है उन्ही के द्वारा ये संगठन संचालित है। अभिनव सिंह चौहान जी द्वारा इस संगठन को लीड और संचालित किया जा रहा है।

इस NGO/स्वयं सहायता समूह  का  विशेष रूप से जिक्र इसलिए आज Fight India (We Care 4U) के पेज में किया जा रहा है क्योकि यह आर्गेनाइजेशन कम्पलीट पैकेज फॉर आल है जैसा की पहले भी बताया गया है और बहुत ही व्यवस्थित ढंग से अपने भिन्न-भिन्न कंपेंग के जरिये अपने मानव सेवा के प्रति समर्पण भाव को चरितार्थ करने में दिन-रात से कार्यरत है।

 करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।

 रसरी आवत जात ते, सिल पर परत निसान।।

ð इसकी व्याख्या इस प्रकार है कि निरंतर परिश्रम करते रहने से असाध्य माना जाने वाला कार्य भी सिद्ध हो जाया करता है। असफलता के माथे में कील ठोककर सफलता पाई जा सकती है।

अभी छोटे रूप से कार्यरत यह संगठन अपने सेवा स्वरुप परिश्रम से लोगों का मन जीत रहा है। चूँकि यह संगठन / संस्था बिना किसी विशेष व्यक्तिगत /संस्था की सहायता और बिना किसी सरकारी मदद के चल रही है , जिसमे इस ग्रुप में जुड़े लोगों तथा अन्य द्वारा सामूहिक रूप से  चलाया जाता है। 

ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन के भिन्न भिन्न कम्पैग्न/वर्किंग विंग्स  :-

v 1-Educational Wing "ज्ञानदृष्टि"

v 2-Girls Wing "अपराजिता" & "IAmShakti" Campaign

v 3-Blood Donation Wing "सक्षम"

v 4-Cloth Campaign "एकगुहार"

v 5-Food Safety Campaign "अक्षयपात्र"

v 6-Material Availability Campaign "प्रयास"

v 7-सार्थक जन्म दिवस उत्सव

संक्षेप में समझने की कोशिश करते है भिन्न भिन्न विंग्स का उद्देश्य / तत्पर क्या है तथा कैसे इनकी सहायता से जरूरतमदों की मदद की जाती है , इन सब विंग्स के कारन ही इस संस्था को "कम्पलीट सलूशन ऑफ़ आल फॉर ह्यूमैनिटी" कहा गया है।

1-Educational Wing "ज्ञानदृष्टि"- "ज्ञानदृष्टि" विंग का लक्ष्य_ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना है। जिसमें शिक्षा के साथ निःशुल्क कॉपी , किताब , पेन्सिल , पेन ,ड्राइंग, बुक इत्यादि से भी सहयोग किया जाता है और शिक्षा के साथ साथ मानसिक विकास भी किया जाता है। 

Click Here to see Video => Educational Wing "ज्ञानदृष्टि"





2-Girls Wing "अपराजिता" & "IAmShakti" कैंपेन- यह कैंपेन ह्यूमैनिटी की Girls विंग द्वारा चलाया जाता है जिसमें महिलाओं  की समस्याओ को सुना या समझा जाता है और उन्हें महिलाओ की आंतरिक समस्याओ के बारे में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता है चूँकि आज भी स्लम एरिया में जागरूकता की बहुत कमी है जैसे  "IAmShakti" कैंपेन के जरिये सैनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरूकता तथा स्लम एरिया में सैनेटरी पैड निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है तथा अपराजिता गर्ल्स विंग्स द्वारा महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जाता है।

Click Here to see Video => I am Shakti








3-Blood Donation Wing "सक्षम"- कहते है रक्तदान महादान , इसकी अहमियत आदमी को जब पता चलती है तब कोई अपना करीबी को इसकी त्वरित और मैचिंग ब्लड ना मिल रहा हो। समय पर यदि किसी किसी गंभीर मरीज को रक्त मिल जाये तो उसकी जान बच सकती है और जान बचाने से ज्यादा पुण्य कार्य इस दुनिया में कोई नहीं है , बहुत दुआएं मिलती है इसमें साहब।

बस ह्यूमैनिटी परिवार हमारी और आपकी मदद में सदैव तत्पर है जो इस कोरोना के संकट काल में भी निरंतर प्रयासशील है।



4-Cloth Campaign "एकगुहार"- जैसे की इसका नाम ही है क्लॉथ कंपेंग  "एकगुहार_समर्थ से जरुरतमंद तक" इसमें ऐसे जरुरत व्यक्तियों/बच्चो को जरुरत के कपडे , मोज़े , स्वेटर , कंबल,चादर ,हैंड ग्लव्स , टोपे,छाता,वरसाती,त्रिपाल आदि उपलब्ध कराया जाता है। जिससे गर्मी , ठण्ड , बरसात तीनो सीज़न्स में जरुरतमंदो को कोई दिक्कत हो और वे जीवन यापन कर सके।

ठण्ड के सीज़न्स में इस कैंपेन में तेजी लायी जाती है क्योकि इस मौसम में कई ऐसे सड़क में मजदूर वर्ग निवास करते है जिनको रहने में सोने के लिए छत भी नसीब नहीं होती और जिससे तेज़ ठण्ड में मृत्यु दर अधिक हो जाती है। इस कंपेंग के माध्यम से ऐसे लोगों की मदद कर पाते है।





5-Food Safety Campaign "अक्षयपात्र"- यदि किसी शादी , पार्टी समारोह में खाना बचता है तो उसे बर्बाद होने से अच्छा है जरुरतमंद तक पहुंचाने की।  इस मुहीम से लोगो के प्रेरित करना और बचे खाने को बर्बाद होने से बचाना जिससे किसी जरूरतमंद का पेट भर सके।




6-Material Availability Campaign "प्रयास"- कई व्यक्ति यहाँ ऐसे है जो लोगो की मदद तो करना चाहते है परन्तु उचित प्लेटफॉर्म होने से तथा समय के आभाव में सेवा करने से वंचित रह जाते है वह इस कैंपेन के माध्यम से लोगो की मदद करने में सक्षम हो पाते  है जिससे हमारे बीच में कोई भूखा ना सो सके और सब स्वस्थ रहे।

"सर्वे भवन्तु सुखिनः,सर्वे भवन्तु निरामया" की भावना सभी को रखना चाहिए क्योकि जब आफत आती है तो वह छोटा बड़ा कुछ नहीं देखती और इस प्रयास से आप मटेरियल अवेलेबिलिटी करा सकते है आनाज जैसे गेहू, चांवल, आटा , दाल ,तेल, फल , सब्जियाँ  बिस्कुट आदि के रूप में।

आज कोविद-19 महामारी के इस दौर में भी इस प्रयास से ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदो की मदद की जा रही है जैसे  हेल्पिंग किट बनाकर जिसमें दाल, चांवल ,आटा ,तेल, मसाला ,बिस्कुट ,साबुन आदि होते है उनलोगो तक पहुंचाया जाता है और पका भोजन भी सुबह-शाम राहगीरों, बेरोजगार मजदूरों , जरूरतमदों  तक पहुचायी जाती है।







7-सार्थक जन्मदिवस उत्सव- इस कैंपेन के माध्यम से ह्यूमैनिटी परिवार में जुड़े साथी एवं अन्य भी जो दुसरो के चेहरों में मुस्कान लाना चाहते है क्योकि कहते है  "खुशियाँ बटाने से बढ़ती है और गम बांटने से कम" बस इस कैंपेन से जुड़े लोग अपना जन्म दिवस बच्चों में बीच में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते है, केक काटते है और उन्हें गिफ्ट सामग्री भी देते है। कुछ लोग जरुरतमंदो को भोजन कराते है जिससे वे अपने जन्म को सार्थक बनाते है और शुभाशीष प्राप्त करते है।











इसके साथ ही स्वरोजगार कैम्पेन भी चल रहा है जिसमें घरेलु महिलाओ को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार प्रदान किया जाता है जैसे "सुपारी गणेश "_ में सुपारी के गणेश जी बनाये जाते है , "अपना दिया"_ में पेंटेड कलर्ड दिए बच्चों द्वारा सजाये/ बनाये जाते है और अभी "देशी चटपटा  नीबू आचार" आदि बनाये जा रहें  है जिससे स्वरोजगार सृजन का कार्य सुचारु रूप से संचालित है।

Click Here to see Promotion Video => "देशी चटपटा नीबू आचार"





आज जब कोविद -19 महामारी का दौर चल रहा है हर जगह बेरोजगारी , भुखमरी और इलाज की कमी है तब भी यह संगठन निःस्वार्थ भाव से संचालित है , जिसमें स्वरोजगार, ब्लड डोनेशन के साथ-साथ , जरूरतमंद परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करायी जा रही है जैसे फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन हेल्पिंग किट , कच्चा/ पक्का भोजन सामग्री सुबह-शाम निरंतर दिया जा रहा है , साथ ही जरुरतमंद परिवारों को जिन्हें सही जानकारी के आभाव में इलाज नहीं मिल पा रहा है उन्हें सही जानकारी और इलाज में मदद करना जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में रिक्त ऑक्सीजन, बेड, वेंटीलेटर की उपलब्धता  और मेडिसिन आदि की सही जानकारी , आधिकारिक नंबर्स उपलब्ध करना जिनसे सही समय में सही जानकारी जरूरतमदों को मिल सके और सही समय में इलाज मिल सकें।

इतना सब एक छोटे से आर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है जो की निसंदेह सराहनीये कार्य है संस्था में अभी 50-80 सक्रिय मेंबर्स है जोकि पूर्णरूप से दिन / रात मानव सेवा के कार्य में निःस्वार्थ प्रयासत है।

आप भी इस मुहीम से जुड़कर इस मुश्किल समय में जरुरतमंदो का साथ दे सकते है , इस संस्था से जुड़ने या दान (किसी भी रूप में जैसे पुराने कपड़ें ,जूते, चप्पल , अनाज,फल आदि ) के माध्यम से भी इस महान कार्य में पुण्य कमा सकते है।

फेसबुकपेज : http://facebook.com/humanityorganisationjabalpur 

हेल्पलाइन नंबर (24x7)= 7354220001 & 6260023012

8 comments:

  1. Proud member of humanity organization

    ReplyDelete
  2. आपकी पूरी टीम को ह्रदय से बधाई,आपके जज्बे लगन मेहनत को सलाम,इंसान और इंसानियत को सही चरितार्थ कर रहे हो,एक बार फिर आप सभी को शुभकामनाएं।स्वस्थ रहें मस्त रहें

    ReplyDelete
  3. आप की समूची टीम को शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. सराहनीय कार्य के लिए बधाई

    ReplyDelete
  5. Good job as team work 👍 Congratulations 💐💐

    ReplyDelete
  6. Thank you for this article,we all are equal and we only work with the concept of"TOGETHER WE WILL, TOGETHER WE CAN....
    regards-@humanityorganisation...
    Jai Hind Jai Bharat ������

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yes definitely Together We Can...👍👍🙏❤️❤️

      Delete

गरीब,लावारिस व असहायों का मसीहा - मोक्ष संस्थापक श्री आशीष ठाकुर । (Part-01)

गरीब,लावारिस व असहाय लोगों का मसीहा - मोक्ष संस्थापक श्री आशीष ठाकुर । छू ले आसमां जमीन की तलाश ना कर , जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश ना कर , ...