Translate

इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस सक्सेस स्टोरी - श्रीमती भूमेश्वरी चौहान शरणागत, थाना प्रभारी महोदया थाना संजीवनी नगर जबलपुर (म.प्र.)

Inspector_of_Police_Success_Story,Bhumeshwari_Chauhan_Jabalpur(M.P.)
इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस सक्सेस स्टोरी -  श्रीमती भूमेश्वरी चौहान शरणागत (म.प्र.) पुलिस जबलपुर। 


थाना संजीवनी नगर जबलपुर (म.प्र.) की अनूठी पहल  क्षेत्र की जनता को उनके जन्मदिन, सालगिरह आदि के मौके पर उनके घर  में जाकर उनके परिवार/सदस्य को सरप्राइज  विश सेलिब्रेशन करना। (Surprise wishes & celebration)

जहाँ देश में एक तरफ कोरोना जैसी महामारी और लॉकडाउन से देश और देश के नागरिक त्रस्त है। हर तरफ भय और संक्रमण का खौफ फैला है , सरकार स्टे होम ,स्टे सेफ, स्टे हैल्थी का सन्देश दे रही है। वही हमारे देश के डॉक्टर, नर्स,  पुलिस  और  कंधे अतिआवश्यक सेवा में लगे विभाग भी कंधे  से कन्धा मिलाकर देश की सेवा में दिन रात लगे हुए है।

पुलिस विभाग की छवि को हमेशा ख़राब बताया जाता है पर आज वही पुलिस लोगो के लिए मसीहा बनकर उभरी है जो आज आपके लिए आपकी जागरूकता बढ़ाने के लिए और  आपका हौसला बढ़ाने का भी काम कर रही है अपने विभिन्न  विभिन्न तरीको से जैसे उत्साहबर्धक गीत गाकर (जो आजकल ज्यादा प्रचलन में है ), स्टे होम स्टे सेफ कॉन्टेक्स्ट के माध्यम  से , जागरूकता झांकी निकालकर , मीडिया के माध्यम  से आदि।

इसी क्रम में पुलिस थाना संजीवनी नगर की निरीक्षक श्रीमती भूमेश्वरी चौहान शरणागत जी, ने एक अनूठी मिशाल पेश की है जिसके लिए उन्होंने एक थीम पर काम किया है , जिससे लोगो का उत्साह और विश्वास पुलिस के ऊपर बना रहे और जनता भी उनके इस कदम को बहुत सराह रही है और हर तरफ से अपना सहयोग भी पुलिस को देना चाह रही है।

वो है अपने स्टाफ , अपने क्षेत्र की जनता को उनके जन्मदिन, सालगिरह आदि के मौके पर उनके घर  में जाकर उनके परिवार/सदस्य को सरप्राइज  विश सेलिब्रेशन करना।

ये बहुत ही अनूठी पहल है जो अपने आप में सराहनीय है इससे उस परिवार का मनोबल को बढ़ता ही है साथ में जनता भी यह द्रश्य  देखकर आनंद महसूस कर पाती है और उनका अपने थाना प्रभारी के प्रति निच्छित ही  भावनात्मक संवेदनाये और विश्वास  पैदा हुआ है।

दिनांक 16-मई-2020 , मेडिकल नर्सिंग ऑफिसर रवि चौबे जी जो कोरोना ड्यूटी के कारण अपने घर नहीं जा पाए उनके  पुत्र उर्जित चौबे उम्र 2 वर्ष का जन्मदिन थाना संजीवनी नगर व चौकी धनवंतरी नगर द्वारा मनाया गया।


मेडिकल नर्सिंग ऑफिसर रवि चौबे जी की पत्नी द्वारा संवेदनाये व्यक्त कर बताया की उनके पति ड्यूटी के उपरांत 14 दिनों से क्वारंटाइन है और आज 17 दिन हो गए इसी के साथ थाना संजीवनी नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम को धन्यवाद किया और कहा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था उनके 2 वर्ष के बेटे का इतना अच्छा बर्थडे मानेगा जब कि उनके परिवार में इस समय 2 वर्ष के बेटे के पिता भी मौजूद नहीं है। एक मानविहंगम दृश्य !!


दिनांक 15-मई-2020, अपने थाना में पदस्थ महिला कांस्टेबल मंजरी विश्वकर्मा के पति का जन्मदिन सेलिब्रेट करने जब पूरा थाना स्टाफ के साथ थाना प्रभारी महोदया अचानक उनके घर पंहुचा और बर्थडे गीत गया तो वास्तव में हर्ष करने वाला था जिसे शब्दों में शायद व्यक्त नहीं कर सकते इससे आपकी छवि तो अच्छी बन ही रही है साथ ही पुलिस की छवि अच्छी बनाने में आप निःशय ही अपूर्व योगदान दे रही है।


थाना संजीवनी नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री गंगाप्रसाद कुररिया जी (दाद्दू) का 86 वां जन्मदिवस, तथा क्षेत्र की ही एक नन्ही सी गुड़िया भव्या का दूसरा एवं निश्चल का जन्मदिवस थाना संजीवनी नगर प्रभारी महोदया तथा उनके स्टाफ द्वारा मनाया गया इस बस छोटे से एक कदम से  लोगो को जिसमे नंन्हे मुन्ने बच्चे, बुजुर्ग, बड़े क्षेत्रवासियो आदि  को जो खुशी प्राप्त होती है उसे कोई कभी नहीं भूल पायेगा  और  बच्चे बुजुर्ग है उनके  चेहरे पर जो मुस्कान है  उसका वर्णन नही किया जा सकता।

Inspector_Police_Success_Story

बताने के लिए तो इतना है कि शायद मेरी कलम थमने का नाम न ले। पर इतना है लॉकडाउन के बाद भी लोग आपको और आपके इस सप्राइस्ड सेलिब्रेशन एवं विशिश (surprised wishes & Celebration) को  कभी भूल पाए। 

आपके और कार्यो कि बात करे तो  लॉकडाउन के दौरान प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला स्थान सिविल लाइन को जब कोई वाहन उपलब्ध न हो पाया तो  आपके थाने के स्टाफ जयराम चौहान एवं चालक निरंजन ने   डायल  100 द्वारा महिला को मेडिकल  हॉस्पिटल जबलपुर  में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। 

इसीतरह आपके और आपके समस्त स्टाफ थाना संजीवनी नगर  द्वारा कोरोना लोकडाउन में जबलपुर की जरूरतमंद परिवार  को राहत सामग्री में कच्चा सामान खाने की व्यवस्थायें तथा जरुरी दवाईयों का वितरण किया गया जिसे  लोगो ने खूब सराहा।

आपके थाना में ही पदस्थ महिला आरक्षक मीनाक्षी शुक्ला की शादी 4-मई-2020 को होनी थी पर शादी के ज्यादा उन्होंने अपनी  ड्यूटी को महत्त्व दिया उनके इस निर्णय का थाना प्रभारी महोदय ने स्वागत किया था गीत गाकर उत्साह बढ़ाया।

आपके थाना में ही पदस्थ महिला आरक्षक वर्षा पटेल जिसको उनकी तत्परता तथा समाजसेवी के रूप में भी विख्यात है तथा रोबिन हुड आर्मी जबलपुर से जुड़कर जरूरतमंद परिवार , बच्चो तक भोजन तथा व्यस्थाएं कराती है। मुझे आज  भी याद है वो  दिन  जब भीषण गर्मी में एक वृद्धा गर्मी सहन न कर सकी और बेहोश हो कर गिर गयी तब आपने अपनी गोद में उठाकर उसे  करीब १०० मीटर दूर खड़े पुलिस वहां तक पहुंचाया जिससे सही समय पर सही  उपचार मिलने  से वृद्धा की जान बचायी जा सकी।

Police_Inspector_Success_Story

थाना प्रभारी महोदया श्रीमती भूमेश्वरी चौहान शरणागत जी थाना संजीवनी नगर जबलपुर आपके ही मार्गदर्शन  में आपका स्टाफ भी सराहनीय कार्य कर रहा है जिसका परिणामस्वरूप आपके विशिष्ट कार्य के लिए  26-जनवरी-2020 को मध्यप्रदेश शासन के वित्त मंत्री द्वारा आपको प्रशस्ति पत्र दिया गया।


आपके द्वारा किये कार्यो से क्षेत्र की जनता सदैव आभारी  रहेगी और आपको सदैव याद करेगी क्योकि शास्त्रो में भी वर्णित है 'मानव सेवा ही परमो धर्मः' 

हम जबलपुर वाशी आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये करते है।

 

अंत में मध्यप्रदेश पुलिस और थाना संजीवनीनगर प्रभारी श्रीमती भूमेश्वरी चौहान शरणागत के सन्दर्भ से  :-

  •  अपने परिवार  की मुझे भी चिंता है, पर मेरा फ़र्ज़ अभी जिन्दा है।
  •  मेरे भी परिवार के सदस्य बच्चें घर में है कैद ,पर में हु आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद।
  •  लोकडाउन के बाद में भी मैं यही मिलूंगी आपकी हिफाज़त तब भी करूँगी ।
  •  खतरा मुझपर भी उतने ही बड़े है, पर हम आपके लिए खड़े है।
  •  मेरे बच्चे भी देख रहे है मेरा रास्ता पर  मेरा कर्त्तव्य है आपकी सुरक्षा।

आम जनता से अपील आप अपने घरो में रहे जरुरत में ही बाहर निकले तथा प्रशासन के नियमो का पालन करें। "मुस्कुराएगा इंडिया  फिर जीत जायेगा इंडिया"!! "मुस्कुराएगा जबलपुर  फिर जीत जायेगा जबलपुर"!!जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम ।

6 comments:

  1. Superb Dee super se bhi uper I sulte u
    Bharat mata ki Jay

    ReplyDelete
  2. Very nice madam , you are superb, your are great ����������

    ReplyDelete
  3. Bhagwan aapko Dheergh aayu Pradan kare,aap sada hasti muskurati rahe.........Safalta aake kadam chume.........bus yahi kamna karte hai ...aur aap isi tarah hum logo se judi rahe..

    ReplyDelete
  4. aapke in karyo ko dekhkar aankho me aashu aa gaye....aapse milna chahti hu didi...par aap TI ki taraf danta mat par dar bhi lagta hai

    ReplyDelete
  5. Kash aap hamare thana shatra me hoti

    ReplyDelete

गरीब,लावारिस व असहायों का मसीहा - मोक्ष संस्थापक श्री आशीष ठाकुर । (Part-01)

गरीब,लावारिस व असहाय लोगों का मसीहा - मोक्ष संस्थापक श्री आशीष ठाकुर । छू ले आसमां जमीन की तलाश ना कर , जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश ना कर , ...